![hema](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/09/hema-696x464.jpg)
सोमवार को लोकसभा में दिए भाजपा सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) के बयान पर राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। जया बच्चन के इस बयान के बाद उनके पक्ष-विपक्ष में काफी लोग सामने आ गए हैं। जहां अभिनेत्री कंगना रनौत जया का विरोध कर रही हैं, तो वहीं अब दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी जया के समर्थन में आ गई हैं (Hema Malini supports Jaya Bachchan)। हेमा ने कहा कि वे जया बच्चन का समर्थन करती हैं। कुछ लोगों की वजह से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करना गलत है। उन्होंने कहा कि ऐसी चीजें सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं होतीं, बल्कि कई और इंडस्ट्री में भी ऐसा होता है। किसी एक के खराब होने से पूरी इंडस्ट्री को खराब कहना गलत है। बॉलीवुड को इस तरह निशाना बनाना गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए। वहीं अब बॉलीवुड के कई लोग जया बच्चन के बयान का समर्थन कर रहे हैं।