
भारत में एक दिन में कोविड-19 (COVID-19) के 84 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के संक्रमितों की संख्या 49 लाख के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 83,809 नए मामले सामने आये हैं, वहीं 1,054 लोगों की मौत हुई है। देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 49,30,236 पर पहुंच गया है, जिसमें से अब तक 80,776 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। कुल मामलों में से 9,90,061 अभी सक्रिय हैं, जबकि 38,59,399 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) है, जहां पिछले 24 घंटों में 17,066 नए मामले सामने आए हैं और 363 मरीजों की मौत हो गई है। वहाँ अभी तक कुल 10,77,374 लोग संक्रमित हुए हैं। इसमें से 7,55,850 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और 2,91,630 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं कुल 29,834 लोग जान भी गंवा चुके हैं।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक अब तक कुल 5.83 करोड़ नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 10.73 लाख नमूनों की जांच कल हुई है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।