कल संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया था (Parliament starts)। प्रश्नोत्तर के दौरान लोकसभा में भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) ने बॉलीवुड में बढ़ रहे ड्रग के इस्तेमाल का मुद्दा उठाया (Raised question on use of drug in Mumbai)। उन्होंने कहा, “भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग लेने की आदत काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसने कई लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रही है। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वह दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर उन्हें जल्द से जल्द पकड़े और सजा दे। इससे पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सकेगा।”
रवि किशन का यह बयान राज्यसभा सासंद जया बच्चन को रास नहीं आया (Jaya Bachchan protest)। इस बात का जवाब देते हुए जया ने कहा, “कल हमारे एक सांसद सदस्य ने लोकसभा में बॉलीवुड के खिलाफ कहा जो शर्मनाक है। मैं किसी का नाम नहीं ले रही हूं। जिसने यह बात कही वह खुद भी इसी इंडस्ट्री से आते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि वे जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। यह बहुत ही गलत बात है। अब मुझे कहना पड़ रहा है कि इस इंडस्ट्री को सरकार की सुरक्षा और समर्थन की जरूरत है।”