पहले दिन ही 17 संसद कोरोना पॉजीटिव

कोरोना काल में आज संसद की कार्यवाही का पहला दिन था (First day of Parliament)। आज संसद पहुंचने पर सभी सांसदों की पहले कोरोना जांच करवाई गई (Corona Test)। इसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया। आज कुल 359 सांसदों ने लोकसभा की कार्यवाही में भाग लिया। जब इन सांसदों की जांच की गई तो उनमें से 17 सांसदों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है (17 MPs Corona Positive)। जो सांसद कोरोना संक्रमित पाए हैं उनके नाम हैं –

अनंत हेगड़े (बीजेपी), जी माधवी (वाईआरएससी), हनुमान बेनीवाल (आरएलपी), जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (बीजेपी), मीनाक्षी लेखी (बीजेपी), एन रेडेप्पा (वाईआरएससी), प्रघान बरुआ (बीजेपी), प्रताप राव जाधव (शिवसेना), प्रताप राव पाटिल (बीजेपी), प्रवेश साहिब सिंह (बीजेपी), रामशंकर कठेरिया (बीजेपी), रोडमल नागर (बीजेपी), सत्यपाल सिंह (बीजेपी), सेल्वम जी (डीएमके), सुकांता मजूमदार (बीजेपी), सुखबीर सिंह (बीजेपी) और विद्युत बरन महतो (बीजेपी)। इन सभी सांसदों को क्वारंटीन कर दिया गया है तथा इनके संपर्क में आने वाले लोगों को अपनी कोरोना जांच करवाने के लिए बोला गया है।