ड्रग्स मामले मेें एनसीबी की छापेमारी जारी

ड्रग्स मामले (Drugs case) मेें एनसीबी की छापेमारी आज भी जारी है (Raid of NCB continues)। आज सुबह-सुबह ही एनसीबी की टीम ने एक ड्रग पैडलर के घर पर छापा मारा। इसका नाम सूर्यदीप मल्होत्रा है (Suryadeep Malhotra arrested), जो  रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक का दोस्त है। ड्रग्स पर हुई शोविक की चैटिंग में सूर्यदीप का नाम भी शामिल था। इसी आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी तरफ, पहले से ही गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती और 7 अन्य ड्रग्स पैडलरों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। इनमें करमजीत सिंह आनंद उर्फ केजे, ड्वैन फर्नांडीस, संकेत  पटेल, अंकुश अरजेंका, संदीप गुप्ता, आफताब फतेह अंसारी और क्रिस कोस्टा के नाम शामिल हैं।