आज से संसद का मानसून सत्र शुरू

आज संसद को एक बार फिर से खोल दिया गया है (Parliament opens from today)। लंबे समय तक कोरोना के कारण संसद बंद पड़ी थी। आज संसद में मॉनसून सत्र की शुरुआत कर दी गई है (Monsoon session starts) जो 1 अक्तूबर तक चलेगी। इस बार कोरोना के खतरे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को अलग-अलग चलाया जा रहा है। इसके साथ ही सदन में कोई भी प्रश्नकाल नहीं होगा। इसके अलावा आधे घंटे का एक जीरो आवर भी रखा गया है। दूसरी ओर आज राज्यसभा में उपसभापति का चुनाव भी होना है, जिसमें हरिवंश नारायण सिंह और मनोज झा के बीच सीधी टक्कर है।

संसद के इस सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एक विशिष्ट वातावरण में संसद का सत्र शुरू हो रहा है, कोरोना भी है और कर्तव्य भी है। पीएम ने इस दौरान सांसदों से चीन सीमा के मुद्दे पर एक स्वर में सैनिकों के साथ खड़े होने की बात कही।

लोकसभा की कार्यवाही शुरू करने से पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि वे एक सफल वक्ता और प्रशासक थे। उनका ज्ञान और अनुभव अद्वितीय था।