एनसीबी ने ड्रग्स मामले में मुंबई और गोवा में छापे मारे

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में (Drugs Case) आज एनसीबी की टीम (NCB Team) ने मुंबई और गोवा में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है (Raids in Mumbai and Goa)। यह छापेमारी अनुज केशवानी से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर की जी रही है। बता दें कि अनुज केशवानी को ड्रग्स मामले में कैजान के बाद गिरफ्तार किया गया था। ताजा जानकारी के अनुसार, इस समय एनसीबी की टीम ड्रग्स पेडलर्स के ठिकानों पर लगातार छापे मार रही है। इससे साफ लग रहा है कि एनसीबी अब इस मामले में और तेजी लाएगी।