बॉलीवुड पर भी कोरोना का कहर जारी, अब आफताब शिवदासानी कोरोना पॉजिटिव

आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड में (Bollywood) में भी कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है। अब खबर आ रही है की बॉलीवुड अभिनेता अफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया (social media) पर एक पोस्ट करते हुए बताया कि वो भी कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर यह खबर सबके साथ साझा की है। उन्होंने लिखा, “हैलो एवरीवन, उम्मीद करता हूँ आप सभी फिट और अच्छे हैं और अपना ख्याल रख रहे हैं। हाल ही में मुझे ड्राई कफ और हल्के फीवर के लक्षण नजर आए और मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया। दुर्भाग्य से इसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है और मैं डॉक्टर्स के मेडिकल सुपरविजन में हूँ और मुझे ‘होम क्वॉरंटीन’ (Home quarantine) की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा, जो लोग हाल में मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से विनती करता हूँ कि अपना टेस्ट करा लें और सुरक्षित रहें। आपके समर्थन और प्यार से मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा। मैं जल्द ठीक होकर पहले की तरह हो जाऊंगा। मास्क और सैनेटाइजर (Masks and Sanitizers) का इस्तेमाल करते रहें।”