
राज्यसभा (Rajya Sabha) के उपसभापति पद (Deputy chairman post) का चुनाव संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन 14 सितंबर को होगा। इस चुनाव में शामिल होने के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 11 सितंबर है। एनडीए की ओर से जेडीयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह (JDU MP Harivansh Narayan Singh) ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया था, जबकि मनोज झा ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है। हरिवंश नारायण सिंह पत्रकार भी रहे हैं और बिहार की सियासत को समझते हैं। वहीं, मनोज झा दिल्ली विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य विभाग में प्रोफेसर भी रहे हैं और पत्रकार भी। वे आरजेडी के राज्यसभा सासंद होने के साथ पार्टी के प्रवक्ता भी हैं। आपको बता दें कि राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह का कार्यकाल 8 अगस्त को खत्म हो गया था, जिससे यह सीट खाली हो गई थी। इस चुनाव के लिए एनडीए की ओर जेडीयू के हरिवंश नारायण सिंह फिर एक बार मैदान में है। वहीं, विपक्ष की ओर से आरजेडी सांसद मनोज झा के चुनावी मैदान में उतरने से मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। उपसभापति पद के दोनों उम्मीदवार बिहार की राजनीति से आते हैं और समाजवादी विचारधारा से प्रभावित हैं। साथ ही दोनों नेताओं की अपनी-अपनी राजनीतिक पहचान है। ऐसे में देखना दिलचस्प हो जाता है कि किसके समर्थन में कौन सी राजनीतिक पार्टी आती है।