
बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर अभिनेत्री पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने शादी रचा ली है। खबर है कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे (Boyfriend sam bombay) के साथ बेहद साधारण तरीके से शादी कर ली है। सोशल मीडिया (social media) पर उनकी फोटो जमकर वायरल हो रही हैं। पूनम पांडे ने कुछ वक्त पहले ही सगाई करके अपने प्रशंसकों को हैरान कर दिया था। ऐसे में एक बार फिर अब पूनम ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। इस बात की जानकारी खुद पूनम और सैम ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करके दी है। इस तस्वीर में पूनम पारंपरिक रूप में अपने पति सैम बॉम्बे के साथ नजर आ रही हैं। पूनम ने इस तस्वीर के साथ में कैप्शन में लिखा है, ‘अगले सात जन्म भी तुम्हारे साथ बिताना चाहती हूँ।’ पूनम पांडे और सैम बॉम्बे की इस तस्वीर को उनके प्रशंसक पसंद कर खूब कमेंट कर रहे हैं।