देश में कोरोना के ताजा आँकड़े

देश में कोरोना वायरस (Corona virus) तेजी से फैल रहा है। देखते ही देखते भारत अब विश्व में दूसरे स्थान पर आ गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 96,551 नए मामले सामने आए है तथा 1,209 लोगों मौतें हुईं है, जो एक दिन में सबसे ज्यादा मौत होने के आंकड़ें को दर्शाता है। देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 45,62,414 हो गई। जिनमें से अब तक 76,271 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। कुल मामलों में से, 9,43,480 सक्रिय हैं, जबकि 35,42,663 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना मामलों में अमेरिका के बाद भारत दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में सबसे अधिक 63,95,904 मामले सामने आ चुके हैं और 1,91,753 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय के आंकड़ों ने दर्शाया कि रिकवरी दर 77.74 प्रतिशत है, जबकि मत्यु दर 1.68 प्रतिशत हो गई है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।