भारत व चीनी विदेश मंत्रियों के बीच पांच बिंदुओं पर समझौता

मास्को (Moscow) में गुरुवार को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (s. Jaishankar) और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर लंबे समय से जारी गतिरोध को समाप्त करने के संबंध में बातचीत की। एस. जयशंकर और वांग यी के बीच बातचीत के बाद पांच-बिंदुओं वाला एक साझा बयान जारी किया गया। इसमें कहा गया कि दोनों पक्षों को, भारत-चीन (India China) संबंधों में विकसित हुई सहमति से, मार्गदर्शन लेना चाहिए। इसमें मतभेदों को विवाद न बनाए जाने की बात भी कही गई है। दोनों पक्षों ने माना कि LAC पर मौजूदा हालात किसी के भी हित में नहीं हैं। दोनों मंत्रियों ने इस बात पर सहमति जताई कि सीमा पर सैन्य बलों के बीच बातचीत जारी रहनी चाहिए और विवाद को कम करने की कोशिश होनी चाहिए। दोनों ने पिछले सभी समझौतों और भारत-चीन के बीच बॉर्डर प्रोटोकॉल्स पर बने रहने पर सहमति जताई, जिससे शांति बनी रहे।
पिछले एक सप्ताह से भी कम वक्त में, दोनों देशों के बीच यह दूसरी उच्चस्तरीय द्विपक्षीय वार्ता है। मई की शुरुआत में LAC पर शुरू हुए गतिरोध के बाद, दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच यह पहली आमने-सामने की मुलाकात थी। इससे पहले मास्को में ही शुक्रवार को दोनों के बीच बातचीत हुई थी।