त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने जीता सीपीएल 2020 का खिताब

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की क्रिकेट टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 (Caribbean Premier League) का खिताब अपने नाम कर लिया है। नाइट राइडर्स का इस लीग में यह 12वां मैच था और वह इस लीग में अजेय रही। कल खेले गए खिताबी मुकाबले में नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया जूक्‍स को 8 विकेट से हरा दिया और यह फाइनल मैच अपने नाम किया। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए जूक्‍स की टीम 154 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में नाइट राइडर्स ने 18.1 ओवर में लक्ष्‍य को हासिल कर लिया। डेरेन ब्रावो के बल्‍ले से विजयी चौका निकला। नाइट राइडर्स का यह चौथा खिताब है। मैन ऑफ द मैच लेंडी सिमंस को मिला तथा मैन ऑफ द सीरीज किरॉन पोलार्ड को मिला।