कंगना पहुंचीं दफ्तर, 2 करोड़ का नुकसान, करेंगी कार्यवाही

आज बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने मुंबई स्थित दफ्तर में पहुंची (Kangana Ranaut reached her Office)। कल इसी जगह बीएमसी ने बुलड़ोजर चला कर कंगना का दफ्तर तोड़ दिया था। इससे कंगना का काफी नुकसान हुआ है। इसी नुकसान का जायजा लेने आज कंगना अपने दफ्तर पहुंचीं। उनके साथ उनकी बहन व मैनेजर रंगोली चंदेल भी पहुंची। वहां की हालत देखकर दोनों काफी गुस्से में थीं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस तोड़फोड़ से कंगना को लगभग 2 करोड़ का नुकसान हुआ है (Loss of Rs. 2 Crores)। 10 मिनट तक लगभग सभी जगह देखने के बाद कंगना वहां से चली गईं।

इस बीच कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने बताया है कि बीएमसी के इस गैर-कानूनी कदम के खिलाफ कंगना ने मुंबई हाई कोर्ट में एफिडेविट दर्ज करवाया है। कंगना बीएमसी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाएंगी।