
आज सुबह रिया चक्रवर्ती (Riya Chakroberty) को मुंबई के भायखला जेल भेज दिया गया था। इस बीच रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने रिया और उसके भाई शोविक की जमानत याचिका ड़ाली है (Plea for bail), जिस पर कल मुंबई की विशेष अदालत में सुनवाई होगी। इस कारण रिया चक्रवर्ती को आज की रात भायखला जेल में ही बितानी होगी (Tonight in Bhaykhala jail)। कल अगर उसे जमानत नहीं मिलती है, तो उसे 14 दिन तक न्यायिक हिरासत में जेल में ही रहना पड़ेगा।