
आज एनसीबी ने बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Ria Chakroberty) को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद रिया को सायन अस्पताल ले जाया गया है, जहां पर उसका मेडिकल और कोरोना जांच की जा रही है। इसके बाद आज शाम 7.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए रिया की कोर्ट में पेशी की जाएगी (Present in Court)। एनसीबी ने रिया से पूर तीन दिन तक पूरी पूछताछ कर ली है। इसके बाद संभावना जताई जा रही है कि एनसीबी कोर्ट से रिया की रिमांड नहीं मांगेगा।