
विश्व भर में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच, रूस (Russia) की कोरोना वैक्सीन (vaccine) स्पुतनिक-वी (Sputnik-V) आम नागरिकों के लिए उपलब्ध करा दी गई है। जल्द ही क्षेत्रीय आधार पर वैक्सीन की डिलिवरी की योजना है। रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने इसकी जानकारी दी। स्पुतनिक-वी को रूस की गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर इपीडेमीलॉजी एंड माइक्रोबॉयोलॉ़जी और रूस प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) ने विकसित किया है। मंत्रालय ने बयान में कहा कि नए कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए वैक्सीन के पहले बैच ने, चिकित्सा उपकरण नियामक के जरूरी क्वालिटी टेस्ट को पास कर लिया है और पहले बैच को सिविल सर्कुलेशन में जारी कर दिया गया है। रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 (COVID-19) की पहली वैक्सीन को 11 अगस्त को पंजीकृत किया था। इसका नाम स्पुतनिक-वी रखा गया है।