
शाओमी के सब-ब्रांड पोको ने भारत में अपना अफोर्डेबल स्मार्टफोन पोको M2 (Poco M2) पेश कर दिया है। पोको M2 स्मार्टफोन को कंपनी ने मेडिएटेक हेलियो G80 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ पेश किया है। पोको M2 स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने पोको X2 उपयोगकर्ताओं (user) के लिए MIUI 12 अपडेट को भी रोल आउट करने का ऐलान किया है। पोको M2 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन का पहला वेरिएंट 6GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ 10,999 रुपये में पेश किया गया है। इसके साथ ही 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,499 रुपये में पेश किया गया है। पोको M2 स्मार्टफोन की पहली सेल 15 सिंतबर को फ्लिपकार्ट पर आयोजित की जाएगी।