कोरोना के मामलों में अब भारत विश्व में दूसरे नंबर पर

भारत ने लगातार तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस (Corona virus) के मामलों के बीच ब्राज़ील को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही भारत अब, कोरोना के मामलों की संख्या के हिसाब से, विश्व का दूसरा नंबर का देश बन गया है। भारत से आगे अब सिर्फ अमेरिका ही नंबर एक पर चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 90,802 नए मामले सामने आए हैं तथा 1,016 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 42,04,613 हो गई, जिसमें अब तक 71,642 लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय कोरोना के 8,82,542 मरीजों का इलाज चल रहा है तथा अब तक 32,50,429 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में 1 दिन में रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में 23,350 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 328 मरीजों की मौत हो गई है। वहाँ अभी तक कुल 9,07,212 लोग संक्रमित हुए हैं। इसमें से 6,44,400 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं और 2,36,208 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं कुल 26,604 लोग जान भी गंवा चुके हैं।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।