
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में मेट्रो (Metro) सेवा 169 दिन के बाद आज फिर शुरू हो गई है। रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू (Public Curfew) के लिए बंद की गई मेट्रो, अब तक कोरोना (Corona) काल में बंद रहने के बाद दोबारा शुरू हुई है। आज से मेट्रो की केवल यलो लाइन शुरू हुई है, जो समयपुर बादली (Samaypur Badli) से लेकर गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर (Huda City Center) के रूट पर चलती है। शुरू में मेट्रो सुबह-शाम चार-चार घंटे, यानि सुबह 7:00 से लेकर 11:00 बजे तक और शाम को 4:00 से लेकर 8:00 बजे तक चलेगी। धीरे-धीरे इसी तरह अन्य मेट्रो लाइनें भी शुरू की जाएंगी। इसके बाद 12 सितंबर से सभी लाइनों पर सभी मेट्रो ट्रेनें सुबह 6:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक चलनी शुरू हो जाएंगी।