कल जारी होगा आईपील 2020 का शेड्यूल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन का आगाज होने में अब सिर्फ 2 सप्ताह का समय बाकी है। लेकिन इस बार इस लीग का शेड्यूल (Schedule) अभी तक जारी नहीं हुआ है। पहले इसको 4 सितंबर को जारी करने की बात कही गई थी, लेकिन आज इस लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल (Brijesh Patel) ने जानकारी दी है कि इसका शेड्यूल 6 सितंबर यानी रविवार को जारी किया जाएगा।

बीसीसीआई की ओर से उद्घाटन मैच और प्रतियोगिता (Contest) के फाइनल की तारीख पहले ही घोषित हो चुकी है। 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन का खिताबी मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा। शाम आठ बजे की बजाय पहली बार मुकाबले साढ़े सात बजे शुरू होंगे।