जाँच दोगुनी होने के कारण दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़े

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कोरोना के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने आज कहा कि परेशान होने की कोई बात नहीं है, स्थिति काबू में है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना (Corona) के मामले इसलिए बढ़ रहे हैं, क्योंकि हमने जांच दोगुनी कर दी है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने संक्रमण से होने वाली मौतों को कम करने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। अभी फिलहाल दिल्ली के अस्पतालों में 14,000 बेडों में से सिर्फ 5,000 ही भरे हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने पिछले कुछ दिनों में सारी स्थिति का जायजा लिया है, इसलिए चिंता और घबराने की कोई बात नहीं। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।”

लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) रखने की जरूरत है। सीएम ने कहा हमने दिल्ली के सभी अस्पतालों में अनुभवी डॉक्टरों की टीम के साथ मिलकर कोरोना से होने वाली मौतों का कारण ढूंढने का काम किया। दिल्ली में अब तक 1.85 लाख से ज्यादा मामले आए चुके हैं, जिसमें से ठीक होने वालों की संख्या 16 लाख से ज्यादा है और सक्रिय मामलों की संख्या 18,842 है, तो वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,513 तक पहुंच चुकी है।