टिकटॉक के विकल्प में फेसबुक का इंस्टाग्राम रील्स पेश

चीनी ऐप टिकटॉक (Chinese App Tiktok) पर प्रतिबंध लगने के बाद, उसी तरह के गैर-चीनी ऐप तलाश रहे करोड़ों भारतीयों (Crores of Indians) के लिए, फेसबुक (Facebook) ने शुक्रवार को अपने शार्ट वीडियो मेकिंग एप इंस्टाग्राम रील्स (Instagram reels) को सबसे पहले भारत में पेश किया है। इंस्टाग्राम के नेविगेशन बार में एक्सप्लोर टैब के स्थान पर अब रील्स टैब का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसके साथ आप कोई भी ऑडियो, इफेक्ट्स और नए क्रिएटिव टूल्स के साथ 15 सेकंड का मल्टीक्लिप वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर रील्स का परीक्षण इस महीने की शुरुआत में ही शुरू किया गया था।