
छत्तीसगढ़ में एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई है (Road Accident in Chattisgarh)। कल देर रात देर रात एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर होने से 7 लोगों की मौत हो गई है (7 people died) तथा कई घायल हो गए। यह घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के छेरीखेड़ी इलाके में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के गेट के पास हुई। बस गेट को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी।
रायपुर के एसएसपी अजय यादव ने बताया कि ओडिशा के गंजम से 50 मजदूरों को ले जा रही बस गुजरात के सूरत की ओर जा रही थी। तभी बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। इस टक्कर से बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है।