
भारत और चीन (India and China) के बीच जहां एक ओर भारी तनाव चल रहा है, वहीं एक और बड़ी खबर आ रही है। पता चला है कि चीन के सैनिक अरुणाचल प्रदेश से 5 भारतीयों को जबर्दस्ती उठा कर ले गए हैं (China kidnaps 5 Indians)। इस घटना के बारे में पीएमओ को ट्वीट करते हुए, अरुणाचल प्रदेश से कांग्रेस के विधायक निनॉन्ग एरिंग ने पूरी जानकारी दी है। उन्होंने दावा किया है कि चीन की सेना ने सीमा के इलाके से 5 भारतीयों का अपहरण कर लिया है। अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले के 5 लोगों को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के लोग पकड़ कर ले गए हैं। ऐसी घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं। चीन को इसका जवाब देना चाहिए।