
आज सुबह मुंबई नगरी भूकंप के झटकों से कांप गई, तो वहीं रात को नासिक (Mumbai and Nasik) में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए (Tremors of Earthquake)। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, आज सुबह मुंबई में 6 बजकर 36 मिनट पर भूकंप आने की खबर है। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई है, जबकि इसका केंद्र बिंदु मुंबई से 98 कि.मी. दूर था। इससे पहले कल देर रात 11 बजकर 41 मिनट पर नासिक में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई। हालांकि दोनों जगह भूकंप की गति कम होने के कारण किसी प्रकार के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।