
आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने जेईई-नीट (JEE-NEET) परीक्षाओं को टालने वाली याचिका फिर से खारिज़ कर दी है। इन परीक्षाओं को टालने को लिए 6 राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका (Review Petition) दाखिल की थी। अब इन परीक्षाओं को कराने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है।
इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक की थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने का फैसला लिया गया था। इस याचिका को 6 गैर-भाजपा शासित राज्यों के कैबिनेट मंत्रियों ने दाखिल किया था।