![PSL](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/09/PSL-696x464.jpg)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 2020 सत्र के बाकी बचे चार मैचों की तारीखों का ऐलान (Announcement) कर दिया है। ये चारों मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium of Lahore) में नवंबर में खेले जाएंगे। दो टीमों मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच मैच 14 नवंबर को होगा। इस दिन पहला एलिमिनेटर मैच तीसरे और चौथे स्थान वाली टीम लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेला जाएगा। पहले एलिमिनेटर की विजेता और क्वालीफ़ायर में हारने वाली टीम के बीच दूसरा एलिमिनेटर 15 नवंबर को खेला जाएगा। पीएसएल का फाइनल मैच 17 नवंबर को होगा।