ऑनलाइन थोक कारोबार में उतरी फ्लिपकार्ट

वॉलमार्ट (Walmart) की प्रमुख हिस्सेदारी वाले फ्लिपकार्ट होलसेल (Flipkart wholesale) ने देश के तीन शहरों से अपने ऑनलाइन थोक कारोबार (Online wholesale business) की शुरुआत कर दी है। पहले चरण में दिल्ली, गुरुग्राम व बेंगलुरु से किराना स्टोर चलाने वाले और स्थानीय उत्पादन इकाईयों के बीच इस सेवा की शुरुआत की गई है। कंपनी के मुताबिक वह अभी 50 ब्रांड व 250 स्थानीय कारोबारियों के साथ इसकी शुरुआत कर रही है। इस साल के अंत तक इसका 20 शहरों में विस्तार किया जाएगा। कंपनी इस क्षेत्र में अमेजॉन मेट्रो कैश एंड कैरी के अलावा, हाल ही में उतरी रिलायंस जिओमार्ट को चुनौती देगी। कंपनी का दावा है कि अगले दो महीने में वह इस प्लेटफार्म पर दो लाख तरह के उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। कोविड-19 के बाद जिस तरह से ई-कॉमर्स का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है और इसकी नई संभावनाएं बनी हैं, उसे देखते हुए वॉलमार्ट ने यह दांव खेला है। फ्लिपकार्ट होलसेल के प्रमुख आदर्श मोहन के मुताबिक भारत के किराना स्टोर चलाने वालों के पास बेहतरीन तकनीक होनी चाहिए ताकि वे ग्राहकों को कम से कम समय में कम कीमत पर उत्पाद उपलब्ध करा सकें।