
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है (Twitter Account Hacked)। कल रात उनकी व्यक्तिगत वेबसाइट को हैकर्स ने कुछ समय के लिए हैक कर दिया था। जानकारी मिलने के बाद कुछ ही समय में इसे ठीक कर दिया गया। दरअसल, पीएम मोदी की व्यक्तिगत वेबसाइट (narendramodi.in) के ट्विटर अकाउंट पर वेबसाइट और नमो ऐप (NaMo App) से जुड़ी जानकारियां साझा की जाती हैं। इसी वेबसाइट को हैक करने की खबर आ रही है। हालांकि इस मुद्दे पर ट्विटर ने एक बयान जारी कर हैकिंग को स्वीकारा है, साथ ही इसे दुरूस्त करने की बात भी कही है। अभी कुछ दिनों पहले ही विश्व के बड़े नेताओं तथा उद्योगपतियों के अकांउट भी इसी तरह हैक कर लिए गए थे।