केंद्र सरकार ने पब्जी समेत 118 ऐप किए बैन

भारत-चीन (India China) सीमा विवाद के बीच केंद्र सरकार ने चीन को एक और बड़ा झटका दिया है। सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आज पब्जी (PUBG) और 118 अन्य मोबाइल एप्स को भारत में पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। यह जानकारी सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से जारी एक आदेश में दी गई है। आपको बता दें कि 15 जून के बाद एक बार फिर 29-30 अगस्त की रात चीनी घुसपैठ की कोशिशों को रोकते हुए दोनों देशों की सेनाओं में झड़प हो गई थी। कई बार मुंह की खाने के बाद भी चीन बाज नहीं आ रहा है, इससे पहले भारत सरकार ने मशहूर चीनी एप टिकटॉक समेत 59 मोबाइल एप्लिकेशन को बैन कर दिया था।