
महाराष्ट्र के पालघर (Palghar of Maharashtra) जिले के नालासोपारा इलाके (Nalasopara area) में एक चार मंजिली आवासीय इमारत (building) ढह गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस इमारत में 5 परिवार के 23 सदस्य रह रहे थे। यह इमारत नालासोपारा के अचोल रोड पर स्थित है। इमारत में रहने वाले लोग समय से अपने घरों से बाहर निकल आए। यह इमारत मंगलवार देर रात करीब ढेड़ बजे गिर गई। उन्होंने बताया कि इस इमारत का निर्माण 2009 में हुआ था और इसमें दरारें पड़ी हुई थीं। कुछ समय पहले इसे खतरनाक घोषित किया गया था और मालिक को इस संबंध में नोटिस जारी किया गया था, जिसके बाद यहां रह रहे 20 परिवारों में से 15 ने घर खाली कर दिया था। बाकी 5 परिवारों ने आगे की योजना के लिए मंगलवार मध्यरात्रि परिसर में चर्चा की थी। चर्चा के बाद चौथी मंजिल पर रहनेवाले एक दंपत्ति अपने घर से कुछ पैसा लाने गए और इमारत के मुख्यद्वार से बाहर निकल ही रहे थे कि इमारत गिर गई। वहीं निचली मंजिल की सीढ़ियों पर मौजूद लोगों को भी सुरक्षित निकाला गया।