चिप्स खाएं, मोबाईल डेटा मुफ्त पाएं

चिप्स खाएं, मोबाईल डेटा मुफ्त पाएं। जी हां, अब जब भी आप चिप्स का पैकेट खरीदेंगे (Buy Chips packet), तो आपको अपने मोबाईल के लिए मुफ्त में डेटा मिलेगा (Get free mobile data)। भारती एयरटेल और पेप्सीको इंडिया (Bharti Airtel and Pepsico India) ने घोषणा की है कि हर लेस चिप्स, अंकल चिप्स, कुरकुरे और डोरिटोस (Lays chips, Unlce chips, Kukure and Doritos) के पैकेट के साथ एयरटेल प्रीपेड कार्ड के लिए फ्री डेटा मिलेगा। हर एयरटेल प्रीपेड यूजर इस फ्री डेटा को तीन बार तक चार्ज कर सकता है। अगर 10 रुपये का अंकल चिप्स का पैकेट खरीदने पर 1GB फ्री डेटा मिलेगा तथा 20 रुपये वाला बड़ा पैकेट खरीदने पर 2GB डेटा मिलेगा। इसके लिए फ्री डेटा वाउचर कोड का इस्तेमाल करना होगा, जिसका कोड चिप्स के पैक के पीछे छपा हुआ है।