
टीवी शो ‘उत्तरायन’ और ‘ऐसा देश है मेरा’ (Uttarayan and esa desh hai mera) में अपने किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता गौरव चोपड़ा (Gaurav Chopra) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस समय उनकी निजी जिंदगी में काफी तनाव चल रहा है और अब उनके घर से एक बड़ी खबर आई है। बीते 10 दिनों पहले ही गौरव ने अपनी मां को खोया था और अब अपने पिता को भी खो दिया है। हाल ही में उनके पिता का निधन हो गया और गौरव ने इस बारे में जानकारी सोमवार को खुद इंस्टा पोस्ट (Insta post) के जरिए दी। इस पोस्ट में गौरव ने पिता की फोटो शेयर कर लिखा है- ‘श्री स्वतंत्र चोपड़ा, मेरे हीरो, मेरे आइडल, मेरी प्रेरणा। मुझे ये बात समझने में 25 साल लगे कि सारे पिता उनकी तरह नहीं होते हैं। वो स्पेशल थे। उनका बेटा होना मेरे लिए वरदान के समान है। मेरी मां ने हमें 19 तारीख को अलविदा कहा और पिता ने 29 तारीख को। 10 दिन में वे दोनों चले गए। एक खालीपन जिंदगी में आ गया है जो कभी नहीं भरने वाला। वैसे इससे पहले गौरव ने अपनी मां के निधन पर भी एक इमोशनल पोस्ट लिखा था। उस दौरान गौरव ने लिखा था- ‘मेरी मां सबसे ताकतवर, पहला फोटो एक साल पहले का है। तीन सालों तक कैंसर से बेहद बुरी जंग, तीन सालों तक नॉनस्टॉप कीमो और हमारा साथ देना। हर कमरे में उजाला कर देती थीं। हमेशा से वो खूबसूरत महिला रहीं जिसे कोई कमजोर नहीं कर सकता था। उनसे सब प्यार करते थे।’