
भारत में कोरोना (Corona) के नए मामलों की संख्या में वृद्धि जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 69,921 नए मामले सामने आए हैं तथा 819 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 36,91,246 हो गई। जिसमें अब तक 65,288 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में इस समय कोविड-19 के 7,85,996 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 28,39,883 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटों में 11,852 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 184 मरीजों की मौत हो गई। वहां अभी तक कुल 7,92,541 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसमें से 5,73,559 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं और 1,94,399 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं कुल 24,583 लोग जान भी गंवा चुके हैं।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।