पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठन लश्कर- ए- तैयबा फिर से 26/11 की तरह का आतंकी हमला करने की फिराक में है। गुजरात सरकार को सूचना मिली है कि लश्कर ए तैयबा इस हमले को सिंतबर या अक्टूबर महीने में किसी सार्वजनिक स्थान पर गुजरात या मुंबई में करने की साजिश रच रहा है। गुजरात में अक्टूबर में 300 से ज्यादा स्थानीय निकायों के चुनाव भी होने वाले है इंटेलिजेंस रिपोर्ट में कहा गया है कि 26 नवम्बर 2008 में मुंबई में हुए हमले की तरह इस बार भी आतंकी यह तो कराची से समुद्रीय मार्ग के रास्ते या फिर जम्मू-कश्मीर बार्डर से प्रवेश कर सकते हैं। इंटेलिजेंस रिपोर्ट में कहा गया है कि 26 नवम्बर 2008 में मुंबई में हुए हमले की तरह इस बार भी आतंकी यह तो कराची से समुद्रीय मार्ग के रास्ते या फिर जम्मू-कश्मीर बार्डर से प्रवेश कर सकते हैं। लश्कर -ए- तैयबा आतंकी हमले को दो तीन महीनों के भीतर अंजाम दे सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, इस हमले में या तो किसी रेलवे स्टेशन या किसी होटेल को निशाना बनाया जा सकता है। हमले को अंजाम देने में 8-10 पाक- आतंकियों का एक दस्ता होगा जिसमें आत्मघाती हमलावर भी होंगे। इसमें जिस स्थान को निशाना बनाया जाएगा वहां के कुछ स्थानीय लोगों को भी माध्यम बनाया जा सकता है।
गांधीनगर के पुलिस हेडक्वॉर्टर ने भी कांउटर टेररिज्म पर सौंपीं अपनी रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया है कि मछुआरे समुदाय के बीच अपने सूत्रों को फैलाने की जरूरत है, मुंबई हमले में एक मछुआरे को अजमल कसाब और अन्य आतंकियों का शिकार बनाया गया था। उनकी नाव को अगुआ करके वे समुद्र किनारे पहुंचे