
भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) प्रतिदिन नए रिकॉर्ड (record) बना रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 77,266 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही 1,057 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हुई है। यह अभी तक का सबसे बड़ा उछाल है। इससे पहले एक दिन में इतने कोरोना मामले कभी नहीं आए हैं। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 33,87,501 पहुंच गई है। इसमें 7,42,023 मामले सक्रिय हैं और 25,83,948 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोरोना के कारण 61,529 लोग जान गंवा चुके हैं। देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटों में 14,857 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 355 मरीजों की मौत हो गई। वहां अभी तक कुल 7,33,568 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसमें से 5,31,563 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं और 1,78,561 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं कुल 23,444 लोग जान भी गंवा चुके हैं।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।