वैष्णो देवी यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण व हेलिकॉप्टर बुकिंग शुरू

आज से श्री माता वैष्णो देवी मंदिर (Sri Mata Vaishno Devi Temple) की यात्रा पर जाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है (Online Registration starts)। इसके साथ ही हेलिकॉप्टर सेवा की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है (Helicopter booking also starts)। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इसकी जानकारी दी है। इसका उद्देश्य काउंटर पर जमा होने वाली भीड़ को कम करना है, जिससे कोरोना से बचा जा सके। इससे पहले 16 अगस्त को श्री माता वैष्णो देवी को भक्तों के लिए खोल दिया गया था। अभी रोजाना 2,000 लोगों को ही मंदिर में दर्शन करने की इजाजत है। जम्मू-कश्मीर के अलावा देश के दूसरे राज्यों से आने वाले केवल 100 लोगों को ही प्रवेश की अनुमति है। यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के पास कोविड निगेटिव सर्टिफिकेट होना जरूरी है।