
जेम्स एंडरसन (James Anderson) टैस्ट क्रिकेट में 600 विकेट (600 Wickets) लेने वाला पहला तेज गेंदबाज बन गए हैं। वह 700 विकेट के क्लब में भी शामिल हो सकते हैं, जहां अभी तक दो दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muralitharan) और शेन वॉर्न (Shane Warne) ही पहुंच पाए हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन ने मंगलवार को यहाँ तीसरे टैस्ट मैच के दौरान पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली (Azhar Ali) को आउट करके अपना 600वां विकेट लिया। वह अब सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में मुरलीधरन (800), वॉर्न (708) और अनिल कुंबले (619) के बाद चौथे स्थान पर हैं। जानकारी के मुताबिक, एंडरसन ने कहा, “मैंने इस बारे में रूट से बात की और उसने कहा कि वह मुझे ऑस्ट्रेलिया में अगले साल एशेज सीरीज में देखना चाहते हैं। मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता कि मैं क्यों (टीम में) नहीं हो सकता। मैं हमेशा की तरह अपनी फिटनेस पर ध्यान देता हूँ। मैं अपने खेल पर कड़ी मेहनत कर रहा हूँ।”