लॉकडाउन में वेतन न मिलने पर मालिक की हत्या

कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन से लोगों की नौकरी तथा काम-धंधे पर खासा असर पड़ा है। इसी का नतीजा है कि  के दिल्ली में वेतन न मिलने से परेशान एक कर्मचारी ने अपने मालिक की हत्या कर दी (Worker murdered owner)। यह घटना नजफगढ़ इलाके की है (Najafgarh of Delhi)। यहां एक दूध की डेयरी के मालिक ओम प्रकाश ने काम कम होने की वजह से अपने पास काम कर रहे तसलीम को कम वेतन देने को कहा। इस बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद ओम प्रकाश ने तसलीम को थप्पड़ मार दिया। इस पर गुस्साए तसलीम ने रात को सो रहे ओम प्रकाश पर हमला कर चाकू से गर्दन काट दी। इसके बाद उसने लाश को कुएं में फेंक दिया। पकड़े जाने के डर से तस्लीम ओमप्रकाश की बाइक और मोबाइल फोन लेकर भाग गया। जब रविवार को वह वापिस दिल्ली लौटा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया।