
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के तीन जिलों में, पिछले कुछ दिनों से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, केंद्र सरकार (central government) की एक टीम इस हफ्ते वहां का दौरा करेगी। यह टीम कोरोना संक्रमण (Corona infection) बढ़ने के कारणों का पता करने और संबंधित जिला प्रशासन (District administration) को इससे निपटने में मदद करेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के सूत्रों के मुताबिक श्रीनगर, बारामूला और पुलवामा वो तीन जिले हैं, जहां कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। यहां की मृत्यु दर भी चिंताजनक है, इसलिए दो सदस्यीय टीम 27 अगस्त को वहां जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में बतौर उपराज्यपाल नियुक्त (Appointed Lt. Governor) हुए मनोज सिन्हा द्वारा की गई समीक्षा बैठक में उन्हें इसकी जानकारी दी गई है। अभी तक जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 32,647 मामले आ चुके हैं, जिनमें से 617 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि यहां मृत्यु दर (1.89 प्रतिशत) राष्ट्रीय औसत (1.85 प्रतिशत) से थोड़ी ज्यादा है।