
किया कंपनी की एसयूवी गाड़ी सोनैट (SUV Sonet car of Kia) की बुकिंग शुरू हो गई। मात्र 25,000 रूपए देकर आप घर बैठे यह गाड़ी अपने लिए बुक करा सकते हैं (Book car in Rs. 25,000)। इसके लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.kia.com पर जाकर प्री-बुकिंग करा सकते हैं। यहां पर एक फॉर्म भरना होगा जिसमें नाम, पता तथा अन्य जरूरी जानकारी देनी होगी। इसके बाद पेमेंट गेटवे से 25,000 रुपये टोकन राशि दे कर आपकी गाड़ी बुक हो जाएगी। इस गाड़ी की बुकिंग 20 अगस्त से शुरू हो चुकी है तथा पहले ही दिन 6,523 गाड़ियां बुक हो गईं। इसकी खासियत यह है कि इसका निर्माण देश में ही आंध्र प्रदेश में किया जा रहा है। यहीं से यह दूसरे देशों में निर्यात हो रही है।