
इस समय पूरे देश में मानसून (Monsoon) का दौर चल रहा है। भारी बारिश के कारण बहुत सी जगह बाढ़ आ गई है, जिससे बहुत सी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं (Agriculture destroyed)। ऐसे में सब्जियों की कमी होने से उनके दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। पिछले कुछ दिनों से लगभग सभी सब्जियां के दाम दो से चार गुणा बढ़ गए हैं (Price increase of vegetables)। सरकार इन पर कोई लगाम नहीं लगा पा रही है। ऐसे में इनके दाम रुकने के बजाए बढ़ते ही जा रहे हैं। अगर यही हाल रहा तो देश में महंगाई बढ़ जाएगी। एक तो पहले से ही कोरोना ने लोगों को परेशान कर रखा है, ऊपर से यह महंगाई। कोई करे तो क्या करे।