प्रर्दर्शित हुआ फिल्म ‘खाली पीली’ का टीजर

बॉलीवुड (Bollywood) के ईशान खट्टर और अनन्या पांडे (Ishaan Khattar and Ananya Pandey) की फिल्म ‘खाली पीली’ (Khali Pili) का टीजर प्रर्दर्शित कर दिया है। जी दरअसल बीते बहुत समय से फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही थी और इस फिल्म के टीजर का सभी को इंतज़ार भी था। फिल्म निर्माताओं आज फिल्म का टीजर पेश किया है। मकबूल खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पहली बार ईशान खट्टर और अनन्या की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म का टीजर प्रर्दर्शित होते ही सोशल मीडिया पर छा चुका है। इससे बेहद निर्देशक मकबूल खान ने कहा, ‘ईशान और अनन्या के साथ काम करना एक खुशी की बात है। दो पॉवरहाउस, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। ‘खाली पीली’ एक युवा की कहानी है।