आज अरूण जेटली की पहली पुण्यतिथि

आज देश के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के एक बड़े नेता अरुण जेटली (Arun Jaitley) की पहली पुण्यतिथि है (First Death Anniversary)। आज ही के दिन ठीक एक साल पहले 24 अगस्त 2019 को उनका निधन हो गया था। आज उन्हें देशभर में श्रद्दांजलि दी जा रही है। वे एक पेशेवर वकील और नेता दोनो थे। अरुण जेटली का नाम भारतीय राजनीति में एक बड़े नेता के तौर पर लिया जाता है। वे अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी की सरकार में ऊंचे पदों पर रहे। उनकी योग्यता देखते हुए 2014 में लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें मंत्री बनाया।