
आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होेने वाली है (Meeting of Congress Working Committee)। कांग्रेस की वर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। मौजूदा परिस्थितियों में कांग्रेस की खस्ता हालत में नए अध्यक्ष का चुनाव करना बहुत ही बड़ा सवाल है (Election of new Congress President)। इस समय पार्टी दो खेमों में बंट गई है। एक तरफ वो नेता हैं जो दोबारा से सोनिया गांधी को या फिर राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाना चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ गांधी परिवार की जगह किसी और को मौका देना चाहते हैं।ऐसे में आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कुछ बड़ा होने की संभावना है। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में इस समय हालात ठीक नहीं हैं। पार्टी के कुछ बड़े नेताओं ने सोनिया गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठा दिए हैं।