रोहित, इशांत और दीप्ति को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एकदिवसीय  टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस साल देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न के लिए चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि क्रिकेट संस्था को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘भारत के सबसे बड़े खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020 के लिए बधाई हो रोहित शर्मा।’ वह इस पुरस्कार को हासिल करने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर हैं। बीसीसीआई ने इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को भी अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई दी। बीसीसीआई ने कहा, ‘हमारे सबसे सीनियर टेस्ट गेंदबाज इशांत शर्मा को प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार 2020 के लिए बधाई। चैंपियन बढ़ते रहो।‘ बोर्ड ने ट्वीट किया, ‘हमारी ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा को प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार 2020 के लिए बधाई। आप नई ऊंचाईयां हासिल करना जारी रखो।’