आज है ऋषि पंचमी

आज पूरे देश में ऋषि पंचमी (Rishi Panchami) मनाई जा रही है। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी कहा जाता है। इसे हरतालिका तीज के बाद और गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के अगले दिन मनाया जाता है। शास्त्रों में माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति ऋषि-मुनियों की पूजा करता है, तो वह हर तरह के पापों से मुक्त हो जाता है। ऋषि पूजन के दिन सप्त ऋषियों को पूजा जाता है।

ऋषि पंचमी के दिन क्षमा मांगी जाती है। इस दिन स्त्री-पुरूष जाने अनजाने में हुई गलती के लिए सप्त ऋषियों के लिए व्रत करके उनसे आशीर्वाद लेते हैं। कहा जाता है कि ऋषि पंचमी पर अपने पितरों के नाम से दान करने पर सभी रुके हुए काम पूरे हो जाते हैं और सफलता मिलती है। इस व्रत में मुख्य रूप से सप्तर्षियों सहित अरुंधती का पूजन किया जाता है, इसलिए इसे ऋषि पंचमी कहते हैं। इस व्रत में नमक का सेवन नहीं किया जाता है।