
कोरोना संकट (Corona Crisis) के इस दौर में अगर कोई ग्राहक नई कार (New Car) खरीदने की स्थिति में नहीं हैं, तो वह दो से चार वर्षों के लिए कार लीज (Car Lease) पर भी ले सकता है। इन दिनों कार कंपनियां (Car Companies) छोटी से छोटी कार तक लीज पर दे रही हैं। कंपनी का कहना है कि कोरोना की वजह से बिक्री प्रभावित हुई है और लीज सेवा से कुछ हद तक उस प्रभाव को कम करने की कोशिश की जा रही है। पिछले महीने देश में सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कार लीज सेवा शुरू की थी। अब टोयोटा किर्लोस्कर ने भी इस सेवा को शुरू कर दिया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंडई मोटर्स पहले से ही कार लीज पर दे रही हैं। मारुति सुजुकी अपनी स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, ब्रेजा सियाज जैसी कारों को लीज पर दे रही है।