भारत सहित दुनियाभर में जी-मेल और ड्राइव का सर्वर डाउन

भारत सहित दुनिया भर में गुरुवार सुबह गूगल (Google) के लोकप्रिय ईमेल (Email) सर्वर जीमेल और ड्राइव का सर्वर डाउन हो गया। सबसे ज्यादा दिक्कत जीमेल यूजर को हुई। उन्हें लॉग इन करने, अटैचमेंट जोड़ने और मैसेज नहीं मिलने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बाद में कंपनी की तरफ से बताया गया कि कुछ यूजर के लिए जीमेल सर्विस शुरू कर दी गई है और जल्द ही निकट भविष्य में यह दिक्कत पूरी तरह से हल हो जाएगी।